सेन्हा थाना क्षेत्र में प्रखंड प्रशासन ने अवैध बालू परिवहन और पत्थर खनन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. सीओ पंकज कुमार भगत और थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध वाहन जब्त किये. इसमें झालजमीरा पथ से बालू लदा बिना नंबर का ट्रैक्टर तथा कलेहपाट चौक से चिप्स लदे दो हाइवा जेएच 13 जे 8633 और जेएच 13 जे 8214 शामिल हैं. सीओ पंकज कुमार भगत ने बताया कि जब्त हाइवा में क्षमता से अधिक चिप्स लोड किया गया था. सभी वाहन को सेन्हा थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है. विधि सम्मत कार्रवाई के लिए जिला सहायक खनन पदाधिकारी द्वारा चालान जांच कर अग्रतर कदम उठाये जायेंगे. प्रशासन ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. जर्जर घर में भय के साये में जी रहा है राजू वर्मा का परिवार
किस्को. लोहरदगा-किस्को प्रखंड सीमावर्ती क्षेत्र जोरी दाड़ी टोली निवासी राजू वर्मा गरीबी और तंगहाली में जिंदगी गुजार रहे हैं. उनका कच्चा घर लगातार हो रही बारिश में तालाब में तब्दील हो जाता है. घर में पानी भरने से दीवारें कमजोर होकर दरार पड़ने लगी हैं और वह कभी भी गिर सकती है. राजू वर्मा के पुत्र उमेश वर्मा, उसकी पत्नी और तीन छोटे बच्चों के साथ परिवार किसी तरह जीवनयापन कर रहा है. परिवार की एक पोती विकलांग है, जो हमेशा घर में बिस्तर पर रहती है. पानी भरे रहने के कारण परिजनों को दिन-रात उसे निकालना पड़ता है. परिवार कई वर्षों से आवास योजना की मांग कर रहा है, लेकिन अब तक लाभ से वंचित है. प्रशासन से शीघ्र आवास उपलब्ध कराने की गुहार लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

