10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र का एक कैदी चीरी कोविड केयर सेंटर से फरार, थाने में मामला दर्ज

आरोपी का कोरोना पॉजिटिव होने बाद पुलिस ने इलाज के लिए चीरी में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया था. इलाज के क्रम में रविवार को आरोपी का कोरोना जांच निगेटिव आया था, इसकी जानकारी कोविड केयर सेंटर के कर्मियों ने लोहरदगा सदर थाना को दी. रविवार को ही आरोपी कोविड केयर सेंटर के कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. सोमवार सुबह आरोपी के फरार होने की जानकारी कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मिली. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मामले से लोहरदगा सदर थाना को अवगत कराते हुए कुड़ू थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.

लोहरदगा : लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र का एक आरोपी, जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रखंड के चीरी में बने कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहा था. इलाज के बाद कोरोना निगेटिव होते ही फरार हो गया. कोविड केयर सेंटर से कैदी के फरार होने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कुड़ू थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि लोहरदगा सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जेल भेजने से पहले कोरोना जांच के क्रम मे आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला.

आरोपी का कोरोना पॉजिटिव होने बाद पुलिस ने इलाज के लिए चीरी में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया था. इलाज के क्रम में रविवार को आरोपी का कोरोना जांच निगेटिव आया था, इसकी जानकारी कोविड केयर सेंटर के कर्मियों ने लोहरदगा सदर थाना को दी. रविवार को ही आरोपी कोविड केयर सेंटर के कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. सोमवार सुबह आरोपी के फरार होने की जानकारी कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मिली. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मामले से लोहरदगा सदर थाना को अवगत कराते हुए कुड़ू थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.

सदर थाना पुलिस के एक मामले के आरोपी का कोविड केयर सेंटर से फरार होने के बाद सदर थाना पुलिस जांच के लिए कुड़ू थाना पहुंच चुकी है तथा जांच में जुट गयी है. इससे पहले भी घाघरा थाना क्षेत्र का एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इलाज के क्रम में कोविड केयर सेंटर से फरार हो चुका है. जबकि दूसरे प्रदेशों से पहुंचे चार मजदूर, जो कोरोना जांच के क्रम में निगेटिव मिले थे. तथा राज्य सरकार के आदेश पर सात दिनो के कोरेंटिन में रखने के लिए चीरी कोरेंटिन सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां से खिड़की के रास्ते भाग निकले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें