सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित सेन्हा व पेशरार प्रखंड के पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशानुसार एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी उपस्थित थे. मुख्य अतिथियों का स्वागत वार्डेन पूनम कुमारी ने किया. एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू व अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी ने अपने शैक्षणिक अनुभवों को साझा किया. मौके पर अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी ने छात्राओं को शैक्षणिक अनुभव साझा करते हुए बताया कि समय का सदुपयोग करें और पढ़ाई लिखाई के बाद कुछ बन कर दिखाने के लिए कठिन मेहनत करें. कहा कि सीओ बनने के लिए हमने बहुत कठिन मेहनत किया और यह मुकाम को हासिल कर पाया. कहा कि आप सब भी अपने मेहनत और परिश्रम से एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू ने भी अपना शैक्षणिक अनुभव को साझा किया तथा लक्ष्य लेकर पढ़ाई करने के लिए छात्रओं को निर्देश दिया.साथ ही चिकित्सा टीम ने सेन्हा व पेशरार प्रखंड के संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्रओं का हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाइफाइड बीपी, सर्दी, जुकाम सहित अन्य बीमारियों की जांच की. मौके पर प्रेमदानी कुजूर,जयमाला कुमारी,नीलिमा टेटे,ममता कुमारी,मौसमी डे,अंजली सिंह समेत सभी शिक्षिका और छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है