Advertisement
सेमीफाइनल में रॉक स्टार की धूम
पहल. बंदूक छोड़ो-वॉलीबॉल खेलो के तहत दूसरे दिन खेले गये मैच किस्को-लोहरदगा : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला पुलिस द्वारा आयोजित शहीद अजय मेमोरियल वॉलीबॉल चैंपियनशिप लीग 2017 सीजन टू के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 158 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी आरवी फिलिप, विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार […]
पहल. बंदूक छोड़ो-वॉलीबॉल खेलो के तहत दूसरे दिन खेले गये मैच
किस्को-लोहरदगा : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला पुलिस द्वारा आयोजित शहीद अजय मेमोरियल वॉलीबॉल चैंपियनशिप लीग 2017 सीजन टू के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 158 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी आरवी फिलिप, विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ओझा, सह विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट डीके राय, किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, बगड़ू थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे द्वारा संयुक्त रूप से शहीद एसपी अजय कुमार के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.
दूसरे दिन का प्रथम मैच हीरो होंदगा बनाम किस्को टाइगर्स थाना टोली के बीच खेला गया. जिसमें प्रथम सेट में हीरो होंदगा को 25 अंक एवं किस्को टाइगर्स थाना टोली को 14 अंक प्राप्त हुआ. दूसरे सेट में हीरो होंदगा 25 अंक एवं किस्को टाइगर्स थाना टोली को 22 अंक मिले. इस मैच में विजेता का खिताब हीरो होंदगा ने जीता. उपविजेता किस्को टाईगर्स टीम रही.
इसके बाद आयोजित दूसरे मैच में टाइगर्स क्लब बाला टोली बनाम नाइट राइडर्स नारी नवाडीह के बीच खेला गया. प्रथम सेट में नाइट राइडर्स नारी नवाडीह को 15 अंक और टाइगर्स क्लब बाला टोली को 10 अंक प्राप्त हुए. दूसरे सेट में टाइगर्स क्लब बाला टोली को 15 अंक एवं नाइट राइटर्स नारी नवाडीह को 13 अंक प्राप्त हुआ.
मैच में नाइट राइडर्स नारी नवाडीह को 15 अंक एवं टाइगर्स क्लब बाला टोली को आठ अंक मिले. मैच की विजेता टीम नाइट राइडर्स नारी नवाडीह और उपविजेता टाइगर्स क्लब बाला टोली रही. किस्को थाना के मीडिल स्कूल मैदान में शहीद अजय मेमोरियल कप वॉलीबॉल चैंपियनशिप लीग 2017 सीजन दो का सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों में हीरो होंदगा, डेयर डेविल नवाडीह, राक स्टार किस्को और नाइट राइडर्स नारी नवाडीह शामिल हैं.
इधर सेमीफाइनल का पहला मैच हीरो होंदगा बनाम डेयर डेविल नवाडीह के बीच खेला गया. हीरो होंदगा की टीम ने डेयर डेविल नवाडीह को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement