19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिवसीय योग शिविर का समापन

लोहरदगा : पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान के तत्वावधान में कुड़ृ प्रखंड के रोचो गांव में आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर का समापन हो गया. शिविर में यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें योग साधकों ने भाग लिया. यज्ञ के माध्यम से गांव की समृद्धि व खुशहाली के लिए आहुति प्रदान की गयी. मौके पर […]

लोहरदगा : पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान के तत्वावधान में कुड़ृ प्रखंड के रोचो गांव में आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर का समापन हो गया. शिविर में यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें योग साधकों ने भाग लिया. यज्ञ के माध्यम से गांव की समृद्धि व खुशहाली के लिए आहुति प्रदान की गयी. मौके पर आशीष कुमार आर्य ने कहा कि यज्ञ और योग हमारे प्राचीन अंग हैं, जिसे आज हम भूल गये हैं. उसी यज्ञ और योग को स्वामी रामदेव जी ने पूरे विश्व में पहुंचाया है.
यदि हमें स्वस्थ और नि:रोग रहना है, तो भोग को छोड़ कर योग को अपनाना होगा. शिविर में यौगिंग, जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, दंड, बैठक, योगासन व प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया गया. शिविर को सफल बनाने में रामनवमी उरांव, संजय चंद्र यादव, सुरेश उरांव, बिंदु कुमारी, अनिता कुमारी, सुमन कुमारी, सूरज उरांव व अभिषेक यादव सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें