Advertisement
भाईचारे के साथ मनी बकरीद
बकरीद. ईदगाह व मजसिदों में नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को दी बधाई लोहरदगा : लोहरदगा जिला में बकरीद भाईचारगी के साथ मनायी गयी. विभिन्न मसजिदों एवं ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की गयी, जहां बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे. ईदगाह में जामा मसजिद के […]
बकरीद. ईदगाह व मजसिदों में नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को दी बधाई
लोहरदगा : लोहरदगा जिला में बकरीद भाईचारगी के साथ मनायी गयी. विभिन्न मसजिदों एवं ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की गयी, जहां बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे. ईदगाह में जामा मसजिद के इमाम कारी शमीम रिजवी ने नमाज अदा करायी. वहीं कुरैशी मुहल्ला मसजिद, मसजिद अहसनी, मसजिद रसीद में प्रात: 7.30 बजे मसजिद के इमाम ने नमाज अदा करायी.
पावरगंज मसजिद, मोती मसजिद, बंगले वाली मसजिद, आला हजरत मसजिद, रजा-ए-मुस्तफा मसजिद, ताजुलमुनीर मसजिद, गोश आजम मसजिद, मसजिद हजमा में इमामत मसजिद के इमाम ने नमाज अदा करायी. इर्द उल अजहा की नमाज बेलाल मसजिद , जामा मसजिद में भी अदा की गयी, जहां इमामत मौलाना मुफ्ती जाकिर हुसैन ने नमाज अदा करायी. मसजिदों में नमाजियों की भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गयी थी. वहीं सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध थे. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी. बच्चे रंग-बिरंगे कपड़ों में ईदगाह पहुंचे थे, जहां बच्चों व बड़ों ने देश में अमन, शांति, खुशहाली, मोहब्बत, भाईचारगी और तरक्की की दुआ की. लोहरदगा जिला के सेन्हा, भंडरा, कैरो, कुडू, किस्को में भी बकरीद के त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया.
कुड़ू. बकरीद का त्योहार प्रखंड क्षेत्र में उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. प्रखंड की विभिन्न मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. इसके बाद गले मिल कर एक दूसरे को त्योहार की बधाई दी. कुड़ू जामा मसजिद, सुनदरू मसजिद, सिंजो मसजिद, पंडरा मसजिद, ककरगढ़ मसजिद, लापुर मसजिद, चंडू मसजिद, जीमा मसजिद समेत कई मसजिदों मे बकरीद की नमाज अदा की गयी, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement