24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभायात्रा निकाली, मंगलापाठ का आयोजन

शोभायात्रा के बाद मंगलापाठ का आयोजन राजस्थानी वेशभूषा में शामिल हुईं महिलाएं लोहरदगा : राणी सती मंडल के तत्वावधान में शोभायात्रा के साथ दो दिवसीय 36वां श्री राणी सती दादी जी का भादो महोत्सव समारोह बुधवार को महादेव लाल खेमराज स्मृति भवन में शुरू हुआ. सुबह नौ बजे श्री राणी सती दादी जी के शृंगार […]

शोभायात्रा के बाद मंगलापाठ का आयोजन
राजस्थानी वेशभूषा में शामिल हुईं महिलाएं
लोहरदगा : राणी सती मंडल के तत्वावधान में शोभायात्रा के साथ दो दिवसीय 36वां श्री राणी सती दादी जी का भादो महोत्सव समारोह बुधवार को महादेव लाल खेमराज स्मृति भवन में शुरू हुआ. सुबह नौ बजे श्री राणी सती दादी जी के शृंगार के साथ उनके सुसज्जित रथ को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी. पारंपरिक वेशभूषा में पुरुष एवं बच्चे ध्वज लिये राणी सती दादी का जयकारा लगाते हुए भवन से निकले. शोभायात्रा में शामिल लोग गुदरी बाजार, तेतरतर, हटिया गार्डेन, तेवारी दूरा, राणा चौक,महावीर चौक व अपर बाजार का भ्रमण किया.
शोभायात्रा में सीताराम शर्मा, शिवप्रसाद राजगड़िया, संजय सरार्फ, राजेंद्र सर्राफ, भास्कर शर्मा, रामप्रकाश मोदी, संदीप पोद्दार, किशोर बंका, दीपक सर्राफ, विमल बंका, पवन पोद्दार, अजय पोद्दार, चांदमल पोद्दार, चंदन राजगड़िया, रोमिल बंका, अमर पोद्दार, रूपेश चौधरी, शैलेश पोद्दार, शंकर पोद्दार, रितेश बंका, अमित बंका, मनीष पोद्दार, सुभाष राजगड़िया, कन्हैया राजगड़िया, रोमिल पोद्दार, अमन पोद्दार, निशान पोद्दार, अंजनी पोद्दार, तरूण सर्राफ, प्रतीक पोद्दार, अतुल सर्राफ, रितेश चौधरी व मयंक मोदी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे.
शोभायात्रा के बाद खेमराज स्मृति भवन में मंगलापाठ का आयोजन किया गया. मंगलापाठ में राजस्थानी वेशभूषा में समाज की महिलाएं शामिल हुईं. पांच घंटे तक चले मंगलापाठ एवं सुंदरकांड में महिलाओं द्वारा प्रस्तुत भजन एवं गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.
मंगलापाठ में शकुंतला राजगड़िया, अनिता पोद्दार, ममता बंका, कांता सर्राफ, राज मित्तल, कल्याणी पोद्दार, नीलू शर्मा, मंजू पोद्दार, अंजली सर्राफ, रानु पोद्दार, प्रीति राजगड़िया, नीतू पोद्दार, सत्यभामा पोद्दार, दीपा पोद्दार, प्रीति बंका, मंजू सर्राफ, नीरा अग्रवाल, मीना बंका, रिशु पोद्दार, सरोज सर्राफ, आकांक्षा सर्राफ, प्रीति केडिया, मंजू मोदी, दीप्ति शर्मा, सबिता राजगड़िया, नेहा राजगड़िया, तान्या सर्राफ, स्मिता पोद्दार, वृंदा अग्रवाल व नीतू पोद्दार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे मौजूद थे. मंगलापाठ के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें