कैरो-लोहरदगा : कैरो प्रखंड कार्यालय में बुधवार को राजेंद्र महतो की अध्यक्षता में 20 सूत्री की बैठक हुई. बैठक में मनरेगा, बालविकास व शिक्षा पर चर्चा हुई. बैठक में कहा गया कि मनरेगा में जिन लोगों का खाता पोस्ट ऑफिस में है, उसे जल्द से जल्द बैंक खाता में करने, विकास की हर योजना को योजना बनाओ अभियान में लेने की बात कही गयी. कहा गया कि गजनी में जनता दरबार का आयोजन किया जाना है.
शौचालय निर्माण का कार्य महिला समूह को दिया जाना है. इसमें शौचालय निर्माण के लिए चार हजार रुपये अग्रिम दिया जायेगा. बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा गया कि लक्ष्मी लाडली योजना व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के आवेदन को जिला में भेजा जा रहा है.