21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई बना कृष्ण, तो कोई राधा

लोहरदगा : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. जन्माष्टी को लेकर मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया. मध्य रात्रि भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा की गयी. इसके बाद भंडारा व कई स्थानों पर अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. रात 12 बजते ही मंदिरों […]

लोहरदगा : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. जन्माष्टी को लेकर मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया. मध्य रात्रि भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा की गयी. इसके बाद भंडारा व कई स्थानों पर अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. रात 12 बजते ही मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगने लगे.
पुरोहितों ने श्रीकृष्ण के जन्म को लेकर कथा भी सुनायी. इधर, डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी. बच्चे राधा-कृष्ण के वेश में पहुंचे. प्राचार्या रंजना सिंह ने श्रीकृष्ण के बाल रूप का वर्णन किया. जेएमएस इंग्लिश मिडियम पब्लिक स्कूल में भी जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. राधा-कृष्ण के वेश में बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. गौशाला समिति ने भी कृष्ण जन्माष्टमी उत्साह से मनायी. यहां अखंड हरि कीर्तन हुआ. किस्को थाना परिसर में सीआरपीएफ 158 बटालियन द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी. पुजारी बलभद्र नारायण मिश्रा ने पूजा पाठ कराया. रात में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें