10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन ने कंबल बांटा

झारखंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन लोहरदगा, गुमला,लातेहार के द्वारा इस बढ़ते ठंड पर शाम के समय पावरगंज आदि जगहों में घूम-घूम कर असहायों एवं गरीब के बीच कंबल-गर्म टोपी आदि बांटा गया.

लोहरदगा. झारखंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन लोहरदगा, गुमला,लातेहार के द्वारा इस बढ़ते ठंड पर शाम के समय पावरगंज आदि जगहों में घूम-घूम कर असहायों एवं गरीब के बीच कंबल-गर्म टोपी आदि बांटा गया. झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कंबल आदि वितरण नहीं किये जाने पर चिंता जतायी और अभिलंब जरूरतमंदों के बीच कंबल आदि देने की मांग की. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन का गठन 2000 में किया गया और एसोसिएशन ट्रक मालिकों के हित में कार्य करते आ रही है. इस बीच लगातार 10 वर्षों तक कंपनी के साथ सम्माजनक रूप से समझौता करते रही और इस क्षेत्र के ट्रक मालिकों के साथ-साथ मजदूर,चालक-सहचालक एवं इन व्यापार से जुड़े सभी का हक अधिकार को दिलाते रही है पर वर्तमान मे कई ट्रक संगठन बनाकर आपस में ही जिस तरह आरोप प्रत्यारोप के साथ-साथ हाथापाई तक उतारू हो गए हैं यह बहुत ही दुख का विषय है. ट्रक मालिक सभी आपस में एक समान है और सभी का रोजी-रोटी इसी से जुड़ा है इस पर तो वाद विवाद होना ही नहीं चाहिए और हम सभी एक दूसरे के पूरक है. कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सर्राफ, सचिव मोहम्मद कैश, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार साहू, मोहम्मद हलीम, परमानंद साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि ट्रक का व्यवसाय ही इस क्षेत्र के व्यापार का मुख्य आधार है. इसी के सही परिचालन से ही बाजारों में रौनक रहती है और इसी व्यापार को सभी खत्म करने के पीछे पड़े हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel