संदीप साहु, किस्को लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र में किस्को से होंदगा और होंदगा से कुजरा तक की सड़क की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है. इस मार्ग पर पैदल चलना भी कठिन हो गया है. दोपहिया और चारपहिया वाहनों से गुजरना लोगों के लिए चुनौती बन गया है. जगह-जगह बड़े गड्ढे, कीचड़ और नुकीले पत्थर ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा रहे हैं. ग्रामीणों की समस्याएं प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीण लाल रोबिन कुमार नाथ शाहदेव, हबीबुल अंसारी, रामवृक्ष राम, बेलाल अंसारी, प्रदीप यादव, सेराज अंसारी, अमीर हमजा, तौकीर अंसारी और तसौवर अंसारी ने बताया कि इस सड़क पर विद्यालय जाने वाले बच्चों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बच्चे अक्सर गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं. किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है क्योंकि सब्जियाँ बाजार तक पहुँचने से पहले ही हिचकोलों में खराब हो जाती हैं. पुल की जर्जर स्थिति कुजरा जाने के दौरान टूटा हुआ पुल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. इस पुल पर ट्रकों का आवागमन होता है और कभी भी इसके ध्वस्त होने का खतरा बना हुआ है. प्रशासन द्वारा आवागमन रोकने या पुल की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. विधानसभा चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार के फैसले के बाद प्रशासन ने सड़क सुधार का आश्वासन दिया था, परंतु चुनाव बीतते ही गाँव की याद न तो प्रशासन को रही और न ही जनप्रतिनिधियों को. ग्रामीणों का आरोप है कि भ्रष्टाचार और उपेक्षा के कारण विकास कार्य ठप पड़े हैं. ग्रामीणों की चेतावनी लोगों ने स्पष्ट कहा है कि यदि जल्द ही सड़क और पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों की खामोशी भ्रष्टाचार को और बढ़ावा दे रही है और जनता की समस्याओं की किसी को परवाह नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

