लोहरदगा. बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) लोहरदगा द्वारा 10 दिवसीय निःशुल्क मशरूम खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जीएम जिला उद्योग केंद्र रघुवर सिंह, बैंक ऑफ इंडिया लोहरदगा के मुख्य प्रबंधक सत्यनारायण रजक, वित्तीय समावेशन अधिकारी आभा रानी सिंह, जेएसएलपीएस जिला प्रबंधक विपिन चंद्र, बीपीएम पेशरार विजय कुमार एवं आरसेटी निदेशक सुरेश भगत ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर रघुवर सिंह ने कहा कि मशरूम खेती आज किसानों के लिए आय का एक सशक्त माध्यम बन चुकी है. कम लागत में अधिक लाभ देने वाली इस खेती से किसान अच्छी आमदनी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मशरूम उत्पादन से जुड़ी विस्तृत एवं व्यवहारिक जानकारी दी जायेगी. साथ ही जिला उद्योग केंद्र द्वारा उपलब्ध विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की जायेगी.
आभा रानी सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद आवश्यकता अनुसार योग्य प्रशिक्षुओं को बैंक के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाने और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया. बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक सत्यनारायण रजक ने कहा कि स्वरोजगार आधारित प्रशिक्षण ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मशरूम जैसे पौष्टिक आहार के उत्पादन से स्वास्थ्य लाभ भी सुनिश्चित होता है. उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
जेएसएलपीएस जिला प्रबंधक विपिन चंद्र ने कहा कि आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर जुड़ी महिलाएं (दीदीयां) आत्मनिर्भर बन रही हैं. ऐसे प्रशिक्षण से हम सभी बहुत कुछ सीख सकते हैं. उन्होंने प्रतिभागियों से मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की.
आरसेटी निदेशक सुरेश भगत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में आरसेटी द्वारा वाणिज्यिक बागवानी, ब्यूटी पार्लर, घरेलू विद्युत उपकरण मरम्मत, दोपहिया वाहन मरम्मत आदि विषयों पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किये जायेंगे. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं.
इस अवसर पर संकाय सदस्य राजीव कुमार सहित अन्य प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है