सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र स्थित 2 नन्दलाल उच्च विद्यालय, अरु के छात्र ने राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया. यह प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्किल सेंटर, कांके, रांची में आयोजित हुई थी. पूरे राज्य में संचालित व्यवसायिक शिक्षा के संभावित विषयों पर आधारित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किये. विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडल शॉर्ट सर्किट फॉल्ट डिटेक्टर बाय ट्रांसमिशन लाइन था.
इस प्रोजेक्ट का निर्देशन व्यवसायिक शिक्षक विक्रम कुमार महतो ने किया. इसे विजय उरांव, विक्रम पांडेय, नितिन सिंह और शिवा साहू ने मिलकर तैयार किया. प्रोजेक्ट का उद्देश्य विद्युत परिपथ और मानव जीवन की सुरक्षा करना है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से जान-माल की क्षति रोकी जा सके. बच्चों की मेहनत, लगन और कौशल को देखकर विद्यालय परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं.
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य वोकेशनल इंचार्ज अमित कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक रांची बादल राज तथा अन्य जिलों के शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे. इस उपलब्धि ने विद्यालय के छात्रों को नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है