कुड़ू. राजकीय मध्य विद्यालय ककरगढ़ में शुक्रवार को पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से बाल सांसदों का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में ककरगढ़ पंचायत के विभिन्न विद्यालयों के बाल संसद सदस्य शामिल हुए और उन्होंने विद्यालय से जुड़ी समस्याओं व आवश्यकताओं पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया चेमनी टोप्पो विशेष रूप से उपस्थित रहीं. उन्होंने पंचायत भवन में उपलब्ध शिक्षा संबंधी सुविधाओं की जानकारी दी और आश्वासन दिया कि यदि विद्यालय में किसी प्रकार की असुविधा है तो उसका समाधान शीघ्र किया जायेगा. बच्चों से सीधे संवाद कर उन्होंने उनकी जरूरतों को समझा और सकारात्मक कदम उठाने का वादा किया. इस अवसर पर पंचायत के समाजसेवी रोजामत अंसारी भी मौजूद रहे. उन्होंने बच्चों के सवालों को गंभीरता से लिया और विद्यालय संचालन में आने वाली बाधाओं को दूर करने की बात कही. पीरामल फाउंडेशन की ओर से सौरभ कुमार ने बच्चों को टीमवर्क, अनुशासन और विद्यालय संचालन में भागीदारी सुनिश्चित करने के महत्व पर रोचक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समय पर प्रार्थना और सामूहिक प्रयास से विद्यालय का वातावरण बेहतर बनाया जा सकता है. उनकी प्रेरक बातों से बाल सांसद काफी प्रभावित हुए और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

