Advertisement
हर मोरचे पर विफल है सरकार
आंदोलन. विभिन्न मांगों को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं का धरना झाविमो कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की़ वक्ताओं ने सरकार को हर मोरचा पर विफल बताया़ कहा : सरकार अपनी उपलब्धियां गिना कर पीठ थपथपा रही है, जबकि जनता परेशान है़ लोहरदगा : विभिन्न मांगों के समर्थन में […]
आंदोलन. विभिन्न मांगों को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं का धरना
झाविमो कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की़ वक्ताओं ने सरकार को हर मोरचा पर विफल बताया़ कहा : सरकार अपनी उपलब्धियां गिना कर पीठ थपथपा रही है, जबकि जनता परेशान है़
लोहरदगा : विभिन्न मांगों के समर्थन में झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को समाहरणालय मैदान में धरना दिया गया. जरूरतमंदों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने व चार माह से राशन से वंचित गरीबों को अनाज देने की मांग को लेकर आयोजित धरना को कई लोगों ने संबोधित किया़ वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोरचा पर विफल है.
सरकारी योजनाओं में बंदरबांट हो रही है़ जनता परेशान है और सरकार पीठ थपथपा रही है. किसानों को सूखा राहत की राशि अभी तक नहीं दी गयी है. खेती का समय आ गया है, किसान परेशान हैं, लेकिन इन्हें बीमा कराये गये फसलों का पैसा भी सरकार नहीं दे रही है. इसी तरह राज्य में राशन कार्ड के अभाव में गरीबों को चार महीने से अनाज नहीं मिल रहा है. गरीब परेशान हैं, लेकिन इसकी चिंता सरकार को नहीं है. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां जनता की सुनने वाला कोई नहीं है.
यदि सरकार किसानों को फसल बीमा की राशि एवं राशनकार्ड का वितरण जल्द नहीं करती है, झाविमो आंदोलन और तेज करेगा़ धरना को सरवर अंसारी, बालमकुंद लोहरा, गुलाम मुर्तजा अंसारी, मोहीबुल्ला अंसारी, तपेश्वर प्रजापति, पवन तिग्गा, हुमन साहू सहित कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर नेहाल अख्तर, सोमरा उरांव, शमीम अंसारी, अमीन अंसारी, बरतु बैठा, इम्तियाज अंसारी, मुकेश कुमार सिंह, चंदन कुमार, इमरान अंसारी, जीतराम लोहरा, बंदे उरांव, इकबाल अंसारी, सुबोध प्रसाद, सोमरा मुंडा, उमा देवी, सीतामुनी देवी, रेणु देवी, दीपा देवी, संजय कुमार, बिरजू लोहरा व ललू यादव सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement