लोहरदगा : मुख्यमंत्री सचिवालय के उपसचिव मनोहर मरांडी ने उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार को 24,425 फिट लंबी फुलझर नाला नहर का पक्कीकरण के संबंध में जांच कर समुचित कार्रवाई करने की बात कही है.
ज्ञात हो कि सेन्हा प्रखंड निवासी अमानत अंसारी ने मुख्यमंत्री को फुलझर नाला नहर की मरम्मत हेतु आवेदन दिया था. जिसमें कहा गया था कि फुलझर नाला मरम्मत होने से मुर्की तोडार, अरू, भडगांव पंचायत के लगभग 15 गांव के 10 हजार किसान लाभान्वित होंगे. किंतु लगभग 10 वर्षो से नहर की हालत जजर्र हो गयी है. उक्त नहर का मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2011-12 में सफाई कार्य हुआ था. परंतु कच्च नहर होने के कारण नहर में मिट्टी भर गया है. जिससे लाभान्वित किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है.