Advertisement
अवैध रूप से बालू उठाने वालों पर होगी कार्रवाई
अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की़ उन्होंने क्षेत्र में अवैध उत्खनन व अवैध रूप से हो रहे बालू के उठाव पर चर्चा की़ कहा कि रोक के बावजूद बालू का उठाव जारी है़ ऐसे लोग अगर पकड़े, गये तो कार्रवाई होगी़ लोहरदगा : अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने अधिकारियों के साथ बैठक की़ […]
अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की़ उन्होंने क्षेत्र में अवैध उत्खनन व अवैध रूप से हो रहे बालू के उठाव पर चर्चा की़ कहा कि रोक के बावजूद बालू का उठाव जारी है़ ऐसे लोग अगर पकड़े, गये तो कार्रवाई होगी़
लोहरदगा : अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने अधिकारियों के साथ बैठक की़ जिले में अवैध खनन व अवैध रूप से बालू के उठाव पर विचार-विमर्श किया और आवश्यक दिशा -निर्देश दिये़ एसडीओ ने कहा कि बालू उठाव पर रोक लगी हुई है़ इसके बावजूद बालू उठाव हो रहा है, तो वैसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी़ इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
शीघ्र ही टास्क फोर्स द्वारा इस पर कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने कहा कि पत्थरों के अवैध खनन एवं बाक्साइट के अवैध खनन की सूचना लगातार मिल रही है़ ऐसी स्थिति में टास्क फोर्स को प्रभाविक इलाकों में भेजा जायेगा. उन्होंने रामनवमी का पर्व भाईचारगी एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने को कहा़ एसडीओ ने कहा कि पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा लगा दिये गये हैं.
एक-एक गतिविधि की जानकारी पुलिस एवं प्रशासन को हो रही है. उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल का संकट हर ओर है और इसके निदान के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास भी किया जा रहा है. ग्रामीण एवं शहरी इलाके में लोगों को पानी मुहैया कराने के दिशा में प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement