27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला का लाभ उठायें किसान

किसान मेले में किसानों के बीच पंप सेट का वितरण, जिप उपाध्यक्ष बोले कुडू (लोहरदगा) : प्रखंड परिसर में गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय किसान मेला संपन्न हो गया़ किसान मेला में प्रखंड के किसानों द्वारा उत्पादित फसलों की प्रदर्शनी लगायी गयी. सफल किसानों को सम्मानित किया गया़ कृषि विभाग द्वारा बीजीआरए […]

किसान मेले में किसानों के बीच पंप सेट का वितरण, जिप उपाध्यक्ष बोले
कुडू (लोहरदगा) : प्रखंड परिसर में गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय किसान मेला संपन्न हो गया़ किसान मेला में प्रखंड के किसानों द्वारा उत्पादित फसलों की प्रदर्शनी लगायी गयी. सफल किसानों को सम्मानित किया गया़ कृषि विभाग द्वारा बीजीआरए योजना के तहत पचास प्रतिशत अनुदान में किसानों के बीच पंपसेट का वितरण किया गया़ किसान मेला के मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष जफर खान ने कहा कि सरकार द्वितीय हरित क्रांति के तहत किसानों काे प्रोत्साहन के रूप में पचास प्रतिशत अनुदान में सिंचाई के लिए पंपसेट मुहैया करा रही है़ किसानों को इसका लाभ लेना चाहिए.
सम्मानित किसान : कृषि प्रदर्शनी में बेहतर उत्पादन के लिए पांच किसान खलील अंसारी, अखिलेश कुमार सिंह, सुकर राम महली, सुरेश साहू एवं सुरेंदर उरांव को सम्मानित किया गया. अन्य किसानों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया़
सरकार की योजना का हो प्रचार-प्रसार : विधायक प्रतिनिधि
विधायक प्रतिनिधि लाल धनंजय नाथ शाहदेव ने कहा कि सरकार किसानों के लिए काफी योजना चला रही है़ कई प्रकार के बीज अनुदान में मिलते हैं, लेकिन इसका लाभ चंद लोग ही उठा पाते हैं.
किसान मेले में किसान नदारद, 70 में दो पंपसेट का वितरण
दूसरी हरित क्रांति योजना के तहत प्रखंड में 70 किसानों के बीच कृषक मित्रों के माध्यम से पंपसेट वितरण करना था, प्रचार-प्रसार के आभाव में 56 किसानों की सूची बनायी गयी. किसान मेला में किसान नहीं पहुंचे पाये़ पचास प्रतिशत अनुदान में मात्र दो किसान शमशाद अंसारी एवं मुश्ताक अंसारी ही पंपसेट ले पाये.
किसान मेला में पहुंचे अतिथि
प्रखंड प्रमुख परिबा मुंडा, बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव, जिप सदस्य व्रजकिशोर भगत, विधायक प्रतिनिधि लाल धनंजय नाथ शाहदेव, उपप्रमुख खालिद हुसैन, नवीन कुमार टिंकू, सहादत अंसारी, पंसस संतोष मांझी, अनिता साहू, उमा देवी, अनूप मुंडा, गणेश लाल, वर्णवाल, डॉ सुशील तिग्गा, अयुब अंसारी, किशोर उरांव, अजय कुमार, कृषक मित्र मनकिशोर राम, आदित्य महतो आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें