Advertisement
गरीब विरोधी है सरकार
मरांडी ने की नगेसिया जाति को एसटी में शामिल करने की मांग, कहा नगेसिया जाति ने समाहरणालय का घेराव किया. इसमें मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी व बंधु तिर्की ने नगेसिया जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की बात कही. लोहरदगा : नगेसिया जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर झारखंड […]
मरांडी ने की नगेसिया जाति को एसटी में शामिल करने की मांग, कहा
नगेसिया जाति ने समाहरणालय का घेराव किया. इसमें मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी व बंधु तिर्की ने नगेसिया जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की बात कही.
लोहरदगा : नगेसिया जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर झारखंड विकास मोरचा ने शहर में बुधवार को रैली निकाली. रैली लूथरन मैदान से होकर समाहरणालय मैदान तक गयी. यहां लोगों ने समाहरणालय का घेराव किया.
झारखंड विकास मोरचा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड सरकार गरीब विरोधी है. गरीब किसान नगेसिया जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया था.
अब उनको इससे वंचित किया जा रहा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर समय रहते सरकार ने इन्हें अनुसूचित जनजाति में शामिल नहीं किया, तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. झारखंड सरकार के झूठे वादों को जनता देख चुकी है. जनहित के मामले से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगेसिया जाति 1950 से ही अनुसूचित जनजाति -आदिम जनजाति की सूची में सूचीबद्ध थी.
सभी सुविधाएं मिल रही थीं, लेकिन झारखंड सरकार की नयी सूची में किसान तो हैं, लेकिन नगेसिया जाति को हटा दिया गया है. सभा को कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर हुमन साहू, मुर्तुजा अंसारी, प्रकाश नायक, शमसेर अंसारी, संजय नगेसिया, चमन नगेसिया, पावन तिग्गा, पावन नगेसिया, सुरेंद्र नगेसिया, सुधीर नगेसिया, पूरनचंद किसान, चमन किसान, रामवृक्ष नगेसिया, करमदेव नगेसिया, उन्नेश्वर किसान, रमनी नगेसिया, अनिता नगेसिया, डमंती नगेसिया, उषा नगेसिया, सुमारी नगेसिया, मनीत नगेसिया, मीना नगेसिया, सुनीता नगेसिया आदि शामिल थे.
सड़क जाम से परेशान रहे लोग : नगेसिया समाज की रैली को लेकर घंटों सड़क जाम रही. इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement