19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जजर्र हो गयी हैं सड़कें

एक वर्ष पहले बनी सड़क भी हुई जजर्र विभाग मौन कुडू (लोहरदगा) : प्रखंड के 65 गांवों तक बनी सड़कें बदहाल हो गयी है. दो दर्जन से ज्यादा सड़कें ऐसी है जो वर्षो पूर्व बनी थी. मरम्मत के अभाव में सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. सड़कों की हालत देख कहना मुश्किल हो रहा […]

एक वर्ष पहले बनी सड़क भी हुई जजर्र

विभाग मौन

कुडू (लोहरदगा) : प्रखंड के 65 गांवों तक बनी सड़कें बदहाल हो गयी है. दो दर्जन से ज्यादा सड़कें ऐसी है जो वर्षो पूर्व बनी थी. मरम्मत के अभाव में सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. सड़कों की हालत देख कहना मुश्किल हो रहा है कि गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे.

सड़क निर्माण के लिए अधिकृत एजेंसी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं. जिला परिषद आरइओ, विशेष प्रमंडल से हाल के दिनों में बनी सड़क भी जजर्र होती जा रही है. इसका मुख्य कारण संवेदकों की लापरवाही एवं कार्यस्थल पर कनीय अभियंता का मौजूद न होना बताया जा रहा है.

इन सड़कों का हाल बुरा : प्रखंड में दो दर्जन ऐसे सड़क हैं, जिनका नामोनिशान मिट चुका है. इनमें सुंदरू से चांपी, चांपी से सलगी धोरा तक, चांपी से महादेव मंडा, सुंदरू से ओपा, ओपा से सरनाटोली, चीरी चौक से छोटकी चांपी, सलगी से रोयो, आटी से कैरो, टाटी नर्सरी से कोलसिमरी, जीमा से लावागाई, रोन्हेया से टाटी कैरो मुख्य पथ तक, सिंजो चौक से सिंजो तक, मदरसा से ककरगढ़, पतराटोली से फुलसरी चंदवा रोड

से कुंदो तक समेत अन्य सड़क शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें