Advertisement
2019 मतदाताओं ने नोटा दबाया
लोहरदगा : विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने बड़े अंतर से चुनाव में जीत हासिल की. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई और साढ़े 11 बजे समाप्त हो गयी. कुल 14 टेबुल बनाये गये थे और 20 चक्र की गिनती हुई. हर राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत को बरकरार रखे. जिले के […]
लोहरदगा : विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने बड़े अंतर से चुनाव में जीत हासिल की. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई और साढ़े 11 बजे समाप्त हो गयी. कुल 14 टेबुल बनाये गये थे और 20 चक्र की गिनती हुई. हर राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत को बरकरार रखे.
जिले के किसी भी प्रखंड से कांग्रेस प्रत्याशी की हार नहीं हुई. कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत को कुल 73859 मत प्राप्त हुए. वहीं नीरू शांति भगत को 50571, बंधु तिर्की को 16951, अजमेल उरांव को 1529, देवमनी उरांव को 647, नीलम उरांव को 570, पयमाल उरांव को 613, बिगलाल उरांव को 831, रंजीत उरांव को 859 वोट मिले. 2019 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने पूरी व्यवस्था पर खुद नजर रखे हुए थे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर एसपी कार्तिक एस एवं एसडीपीओ राम सरेक राय की पैनी निगाह थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
बारी-बारी से मतगणना केंद्र पहुंचे सुखदेव भगत व उनका परिवार
कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत छठा राउंड की मतगणना के बाद मतगणना केंद्र पहुंचे. वहां मौजूद तमाम लोगों का अपने चिर-परिचित अंदाज में अभिवादन करने के बाद हॉल के अंदर गये.
कुछ देर वहां रहने के बाद श्री भगत बाहर आकर पत्रकारों के साथ बैठ गये और अपनी बातचीत का सिलसिला शुरू किया. इधर जैसे-जैसे मतगणना का चक्र बढ़ते जा रहा था कार्यकर्ताओं की भीड़ भी बढ़ रही थी. बम-पटाखे छोड़े जा रहे थे. सुखदेव भगत जिंदाबाद, धीरज साहू जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे. 13वें चक्र की मतगणना समाप्त होते ही सुखदेव भगत की धर्मपत्नी अनुपमा भगत मतगणना केंद्र पहुंची. दोनों पति-पत्नी मिले और पूरा माहौल भावुक हो गया. दोनों की आंखे भर गयी. बाद में अपनी भावनाओं पर काबू रख कर मीडियावालों से बात की. कुछ देर बाद सुखदेव भगत के छोटे पुत्र शाश्वत एवं उसके बाद उनके बड़े पुत्र आसू मतगणना स्थल पर पहुंचे. सबों के चेहरे पर खुशी थी.
कार्यकर्ताओं की लगी रही भीड़
मतगणना स्थल पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ रहा था. मतगणना स्थल के बाहर खेतों में भी लोगों की भीड़ लगी थी. लोग जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इसी बीच रांची से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजेश ठाकुर, लाल किशोर नाथ शाहदेव, ज्योति सिंह मथारु, अजय राय, आलोक दुबे, लाल मनोज नाथ शाहदेव सहित बड़ी संख्या में नेता पहुंचे और लोगों ने सुखदेव भगत को बधाई दी.
मीडियावालों का जमावड़ा
मतगणना केंद्र के पास मीडियावालों का जमावड़ा लगा था. रांची से आये विभिन्न चैनल के लोग सुखदेव भगत की बाइट लेने को परेशान रहे. हर कोई बता रहा था कि उनका लाइव चल रहा है. सुखदेव भगत की धर्मपत्नी से भी मीडियावाले प्रतिक्रिया ले रहे थे.
मतगणना केंद्र नहीं पहुंचे बंधु व नीरू
मतगणना हॉल में बैठे आजसू प्रत्याशी के एजेंट कुछ देर तक परिणाम बदलने की उम्मीद लगाये रहे, लेकिन जब जीत का अंतर लगातार बढ़ते गया तो उनके चेहरे पर निराशा के भाव नजर आने लगे. वैसे मतगणना केंद्र में न तो झाविमो के बंधु तिर्की पहुंचे थे और न ही एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ही पहुंची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement