लोहरदगा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने ग्रामीण इलाकों का दौरा करते हुए कहा है कि नेता के रूप में नहीं एक बेटा बन कर लोहरदगा की जनता की सेवा करूंगा. खुशहाल लोहरदगा की पहचान झारखंड में स्थापित हो, यही हमारा लक्ष्य है.
श्री भगत ने कहा कि जिन बुनियादी सुविधाओं के लिए आजसू के विधायक ने लोगों को दूर रखा है. उन सवालों पर गंभीरतापूर्वक जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है. जिले के विभिन्न इलाकों में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि लोहरदगा जिला की सीमाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल की सीमाओं से सट कर है. ऐसे में लोहरदगा में कृषि हब, टूरिस्ट हब, एजुकेशन हब, इंडस्ट्रीयल हब के रूप में बनने की पूरी संभावनाएं हैं. जिससे पलायन रूकेगा.
रोजगार के अवसर सृजित हाेंगे एवं आर्थिक संमृद्धि बढ़ेगी. राजस्व में बढ़ोतरी होगी. कहा कि इस दिशा में हमारा प्रयास एक जनप्रतिनिधि के रूप में होगा. उन्होंने कहा कि लोहरदगा में पर्यटन उद्योग को पूरे देश के मानचित्र पर स्थापित होने की अपार संभावनाएं हैं. आजसू सुप्रिमो ने लोहरदगा के विकास के लिए कभी कुछ नहीं किया. स्थानीय विधायक मंत्री बनने के लिए सभी हथकंडे अपनायें, लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया.
सभी को साथ लेकर चलती है कांग्रेस
कांग्रेस सबों को साथ लेकर चलती है. सबों को जोड़ कर चलना कांग्रेस की परंपरा रही है. उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी उदय शंकर ओझा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. कहा कि झारखंड विकास मोरचा का अल्संख्यक प्रेम धोखा है.
इंतेजार अली के साथ बाबूलाल मरांडी राज धनवार के पूर्व विधायक निजामुदीन अंसारी को भी साथ लेकर चले. कहा कि निजामुदीन अंसारी को बाबूलाल ने दूध में गिरी मक्खी की तरह निकाल फेंका. और उनकी सीट से खुद चुनाव लड़ कर हारे. श्री ओझा ने कहा कि आजसू ने कमल किशोर के साथ अन्याय किया है.
गृृह मंत्री रहते सुदेश महतो ने उनका केस वापस ले सकते थे, लेकिन उन्होंने केस वापस नहीं लिया. अब न्याय यात्रा निकाल कर न्याय मांग रहे हैं. बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के 34 केस सरकार वापस ले रही है. और कमल किशोर का एक केस वापस क्यों नहीं लिया. लोहरदगा उपचुनाव में धनबल और सरकार द्वारा प्रभावित किया जा रहा है. इस पर भी चुनाव आयोग को नजर रखनी चाहिए. प्रेस कांफ्रेंस में संजय पांडे, ज्योति सिंह मथारु, नगर पर्षद उपाध्यक्ष सुबोध राय, वार्ड पार्षद अरुण वर्मा, शशि वर्मा, निदेश पांडेय, कमल केशरी, चंदन अग्रवाल, संतोष मुखर्जी, मोहन केशरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
विकास के लिए कांग्रेस को वोट करें
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्य सह दुमका नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने लोहरदगा के विभिन्न इलाकों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत को वोट देने की अपील की. कहा कि देश एवं राज्य को सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही चला सकती है. लोहरदगा के सर्वागीण विकास के लिए सुखदेव भगत को जिताना आवश्यक है. कहा कि लोहरदगा के विकास सिर्फ और सिर्फ सुखदेव भगत ही कर सकते हैं.
जनसंपर्क किया
अनुसूचित जनजाति आयेाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने किस्को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की. डॉ उरांव ने कहा कि झूठे वादे एवं सपने दिखा कर जनता को ठगने का काम किया जा रहा है. क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत को विजयी बनायें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास तभी हो सकता है जब पढ़ा-लिखा एवं योग्य प्रत्याशी आपका नेतृत्व करेगा.