Advertisement
मलेरिया पीड़ितों को पहुंचाया चिकित्सा शिविर में
लोहरदगा : झाविमो नेता बंधु तिर्की किस्को प्रखंड के मलेरिया पीड़ित गांव कोरगो पहुंचे. वहां उन्होंने लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक किया. बीमारी से बचने के कई टिप्स भी ग्रामीणों को दिये. बंधु तिर्की सदर अस्पताल में दो दिन पूर्व मलेरिया मरीजों के पहुंचने की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन से मरीजों के इलाज […]
लोहरदगा : झाविमो नेता बंधु तिर्की किस्को प्रखंड के मलेरिया पीड़ित गांव कोरगो पहुंचे. वहां उन्होंने लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक किया. बीमारी से बचने के कई टिप्स भी ग्रामीणों को दिये.
बंधु तिर्की सदर अस्पताल में दो दिन पूर्व मलेरिया मरीजों के पहुंचने की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन से मरीजों के इलाज के लिए शिविर लगाने की मांग की थी. उनके आग्रह पर सदर अस्पताल की टीम ने छोट चोरगांई प्राथमिक विद्यालय में चिकित्सा शिविर लगाया. जिसमें 72 लोगों का इलाज किया गया. साथ ही 42 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया. बंधु तिर्की कोरगो पहुंच कर वहां के स्थिति से अवगत हुए.
बताया कि पहाड़ों से घिरा आदिम जनजातियों का गांव कोरगो विकास से बहुत दूर है. यहां न तो पेयजल की व्यवस्था की गयी है और न अन्य सुविधाएं हैं. आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 400 की आबादीवाला गांव में आज भी चार पहिया वाहन नहीं जा सकता.
यह दुखद है. चिकित्सा शिविर में झाविमो कार्यकर्ताओं ने मरीजों को मोटरसाइकिल में बैठा कर इलाज के लिए लाया. मौके पर गुलाम मुर्तुजा अंसारी, संजू सिंह, पंचम लोहरा, बैजनाथ महली, प्रतिमा देवी, सुनिल लोहरा, बिहारी उरांव ने मुख्य भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement