22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो का प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज, मरांडी आयेंगे

कुड़ू (लोहरदगा) : झारखंड विकास मोरचा (प्रजातांत्रिक) का कुड़ू प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को प्रखंड के हलधर-गिरधर मैदान टिको पोखराटोली में आयोजित की गयी है. प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी होंगे. पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की ने मंगलवार को झाविमो कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस […]

कुड़ू (लोहरदगा) : झारखंड विकास मोरचा (प्रजातांत्रिक) का कुड़ू प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को प्रखंड के हलधर-गिरधर मैदान टिको पोखराटोली में आयोजित की गयी है.
प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी होंगे. पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की ने मंगलवार को झाविमो कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए न्यायिक प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कुड़ू प्रखंड़ के 14 पंचायतों में गठित बूथ कमेटी, ग्राम कमेटी, पंचायत कमेटी, प्रखंड कमेटी सक्रिय कार्यकर्ता, प्रखंड कार्यसमिति के कार्यकर्ता समेत झाविमो के तमाम कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे. सम्मेलन सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा. दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विशिष्ट अतिथि झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, विधायक, प्रकाश राम समेत अन्य वरीय पदाधिकारी पहुंचेंगे.
मदरसा चौक में बाबूलाल मरांडी का करेंगे अगुवानी
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने बताया की मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का कुड़ू प्रखंड के बार्डर मदरसा चौक से एक सौ मोटरसाइकिल के जत्थे द्वारा स्वागत करते हुए सम्मेलन स्थल पर लेकर जायेंगे. मदरसा चौक में तमाम अतिथियों का स्वागत किया जायेगा. कार्यक्रम की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. पत्रकार वार्ता में झाविमो नेता अजीम खान, अर्जुन टोप्पो, रामदयाल गांव, अब्दुल क्राइम समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें