लोहरदगा : पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने सदर प्रखंड क्षेत्र के हेसल, कुजी, कुर्से, कारीटोली, कुजरा, बक्सी, बंजार किस्को, जोरी, ओयना नवाटोली, अलकडीहा आदि गांवों का दौरा किया. उक्त गांवों में श्री तिर्की ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी. श्री तिर्की ने कहा कि कई जगह लिफ्ट एरिगेशन का ट्यूबबेल खराब है. इससे सिंचाई का कोई लाभ किसानों को नहीं हो रहा है. सरकार ने दिखाने के लिए ट्यूबवेल लगवाया लेकिन वह सफेद हाथी साबित हुआ. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने झूठा आश्वासन देकर हमें ठगने का काम किया है.
मौके पर श्री तिर्की ने सूख गये धान की फसल पर चिंता प्रकट की. उन्होंने कहा कि आज गरीब किसान, मजदूर की कोई भी योजना धरातल पर नहीं दिखती. उन्होंने आने वाले विधानसभा उपचुनाव में सोच समझ कर प्रत्याशी चुनाव करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर मुझे जनता का विश्वास मिला तो इन सभी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करूंगा. मौके पर किशोर महली, छोटमा उरांव, लाल अवध नाथ शाहदेव, अमित लोहरा, नंदलाल उरांव, राजेंद्र यादव, सोमरा उरांव, क्रिस्टो टोप्पो, बालकृष्ण वर्मा, साबो देवी, सुनिता उरांव, जीरा उरांव, बुद्विमान उरांव, तबारक अंसारी आदि मौजूद थे.