लोहरदगा. मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. श्री तिर्की ईंटा, बेजबाली, बकरनी, भटखिजरी, इरगांव, अंबेरा आदि गांवों का दौरा कर सभा की. उन्हेांने कहा कि जिले में समस्या ही समस्या है. आनेवाले दिनों में विधानसभा उपचुनाव होना है.
यदि यहां की जनता मुझे जनप्रतिनिधि चुनती है तो समस्याओं को समाप्त करने का प्रयास करेंगे. कहा कि जिले में एक महाविद्यालय, एक महिला महाविद्यालय है जिसमें एमए की पढ़ाई नहीं होती. जिसके कारण गरीब छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते और वे पढ़ाई छोड़ देते हैं. उन्होंने प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण संस्थान खोलने की बात कही. उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में हड़िया-दारु के प्रलोभन से बचने की बात कही. मौके पर किशोर महली, छोटू उरांव, जयश्री उरांव, साबू देवी, सुमित्रा उरांव, जीरा उरांव, अमित लोहरा, सुनीता देवी, राजा राम उरांव, दिनेश उरांव, अविनाश भगत, फिरोज खान, अजीत उरांव, सुशिला देवी आदि मौजूद थे.