27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहतूत व बागवानी कीट पालन सीखा

भण्डरा/लोहरदगा़ : निर्मला कॉलेज रांची के राजनीति विज्ञान प्रतिष्ठा की छात्राओं ने भंडरा में अनुसंधान प्रसार उप केन्द्र, केन्द्रीय रेशम बोर्ड में आकर मलबरी उत्पादन की जानकारी दी. यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण सह शहतूत रेशम उत्पादन जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित की गयी़ जानकारी के तहत शहतूत की बागवानी एवं कीट पालन की जानकारी संयुक्त […]

भण्डरा/लोहरदगा़ : निर्मला कॉलेज रांची के राजनीति विज्ञान प्रतिष्ठा की छात्राओं ने भंडरा में अनुसंधान प्रसार उप केन्द्र, केन्द्रीय रेशम बोर्ड में आकर मलबरी उत्पादन की जानकारी दी. यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण सह शहतूत रेशम उत्पादन जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित की गयी़
जानकारी के तहत शहतूत की बागवानी एवं कीट पालन की जानकारी संयुक्त निदेशक डॉ घनश्याम सिंह ने दी. इसके तहत छात्राओं को शहतूत कीट लगाना, उसकी देखभाल, सिंचाई एवं कीट को खिलाने के लिए उसकी कटींग करने की विस्तृत जानकारी दी. कीट पालन की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उसकी तैयारी, कुकुन का बाजार व्यवस्था, कुकुन से बननेवाला उत्पाद, इसके पालन से लाभ की जानकारी दी गयी़ छात्राओं से शहतूत की खेती एवं कीट पालन से संबंधित कई प्रश्न पूछे गये.
छात्राओं की उत्सुकता भरा प्रश्न का उत्तर शंकर राय एवं चंदन कुमार भारती ने दी. इस कार्यक्रम में डॉ रशिम साहू के साथ 56 छात्राओं के दल ने भंडरा में अखिलेश्वर धाम का भ्रमण किया. मौके पर कार्तिक उरांव सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें