भंडरा/ लोहरदगा़ : डायन-बिसाही का आरोप लगा कर विधवा सुगईन देवी की हत्या के बाद अनाथ हुए पांच बच्चों से पूर्व विधायक बंधु तिर्की मिले. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि बच्चों के परवरिश एवं शिक्षा कैसे होगी. जिस पर श्री तिर्की ने कहा कि सुगईन की सभी बेटियों का नामांकन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में करवाया जायेगा.
सबसे छोटे बेटे का लालन-पालन में भी सहयोग किया जायेगा. सुगईन का श्राद्धकर्म के लिए सभी सामान एवं राशन श्री तिर्की ने दिया. साथ ही तीन हजार रुपये नकद सहायता दी. श्री तिर्की ने कहा कि अंधविश्वास को समाज से दूर रखें. अंधविश्वास के कारण पांच बच्चे अनाथ हो गये. कई परिवार अंधविश्वास के कारण बिखर जा रहा है. कई बेघर हो जा रहे हैं. मौके पर बालमुकुंद लोहरा, हयुमन साहू, सारु उरांव, बिहारी