17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में हषोल्लास के साथ मना करमा पर्व

लोहरदगा : जिले में करमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी करमा की धूम रही. सरना नवयुवक संघ मैना बगीचा के तत्वावधान में आयोजित करमा पूजनोत्सव हषोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत, एसडीपीओ रामसरेक राय, सदर थाना प्रभारी सुधीर साहू सहित […]

लोहरदगा : जिले में करमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी करमा की धूम रही. सरना नवयुवक संघ मैना बगीचा के तत्वावधान में आयोजित करमा पूजनोत्सव हषोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत, एसडीपीओ रामसरेक राय, सदर थाना प्रभारी सुधीर साहू सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.

कार्यक्रम का शुभारंभ सोमा पहान द्वारा उपस्थित बहनों को पूजा करा कर किया गया. मौके पर सुखदेव भगत ने कहा कि करमा पर्व भाई, बहन, करमा व धरमा का पर्व है. यह पर्व प्रकृति के प्रति लोगों में जागरूकता लाती है. आदिवासियों की रीति रिवाज, परंपरा, नृत्य को और मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने सभी लोगों को करमा पर्व की बधाई दी है.

पूजा के बाद श्री भगत अतिथियों के साथ मांदर की थाप पर थिरके. मौके पर राजेंद्र खत्री, साबिर खान, सुबोध राय, अरुण वर्मा, डॉ आयलिन, फादर नेम्हस एक्का, हाजी सज्जाद खान, रंजीत लकड़ा, अजय सोनी, डॉ शम्भु चौधरी, मनोज सोन तिर्की, कार्तिक कुजूर, सजीत लकड़ा, राजीव रंजन प्रसाद, विनोद राय, प्रमेश्वर साहू, विनोद लकड़ा, दयानंद लकड़ा, संदीप भगत, अनुपमा भगत, जितराम उरांव, सहादत हुसैन, सुधीर अग्रवाल, संजय वर्मन, सुबोध साहू, कमलेश कुमार, विजय जायसवाल, अनिल गुप्ता, हाजी सिकंदर अंसारी, संदीप पोददार, रतन गुप्ता, ओमप्रकाश केसरी, ओमप्रकाश लक्की, उदय केसरी, संजीव साहू, सुधीर टोप्पो, रेखा खलखो, फुलदेव उरांव, प्रभात भगत, संगीता खलखो आदि मौजूद थे.
इधर, किस्को प्रखंड अंतर्गत विटलौंग, बरनाग, सेमरडीह, डटमा, बानपुर, बंजारी, दसराटोली, पतगेच्छा, बगड़ू, भुसाढ़, निनी, फटेयाटोली, नाथपुर, आनंदपुर, बेटहट, लावागांई, कसियाडीह, परहेपाट, जनवल, बड़ी बगडू, कसमार, हिसरी, अरेया, निरहू चरहू, महुंगांव, तिसिया, अंबाटोली, होंदगा, गोसाईटोली, दरंगा टोली, सरना टोली, कासी टांड़, पाखर, देवदरिया, करमाही, बरपानी, नीचे पाखर सहित सभी गांवों में करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया. करमा पर्व को लेकर करम डाली का पूजा अर्चना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें