Advertisement
टानाभगतों की जमीन वापस होगी
कुडू (लोहरदगा) : कुडू एवं कैरो प्रखंड के टाना भगतों के साथ कुडू अंचलाधिकारी छवि बाला बारला ने बैठक की़ प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में आयोजित बैठक में टाना भगतों ने अपनी समस्या से सीओ को अवगत कराया़ सीओ ने बताया की कैरो प्रखंड के तमाम टाना भगतों की सूची समेत सभी कागजात कुडू […]
कुडू (लोहरदगा) : कुडू एवं कैरो प्रखंड के टाना भगतों के साथ कुडू अंचलाधिकारी छवि बाला बारला ने बैठक की़ प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में आयोजित बैठक में टाना भगतों ने अपनी समस्या से सीओ को अवगत कराया़ सीओ ने बताया की कैरो प्रखंड के तमाम टाना भगतों की सूची समेत सभी कागजात कुडू में है़
कैरो सीओ को इससे अवगत करा दिया गया है कैरो प्रखंड सह अंचल में कार्यरत कर्मचारी टाना भगतों की सूची एवं अन्य संधारित कागजात ले जा सकते हैं.
टाना भगतों के साथ साप्ताहिक बैठक करने पर सहमति बनी़ प्रत्येक गांव से दो-दो टाना भगतों का नाम सूची में लिया जा रहा है, ताकि सर्वे के काम में सहयोग मिल सके़ आजादी से पहले अंगरेजी हुकुमत ने टाना भगतों की जो जमीन बंधक रख लिया था, लूट लिये थे, टाना भगत उचित पहचान दिखा कर उस जमीन को हासिल कर सकते हैं.
खाता पुस्तिका निर्गत किया जायेगा. राज्य सरकार के निर्देश पर यह काम प्रारंभ किया गया है. इसके अलावा टाना भगतों की जमीन उनके पूर्वजों के नाम पर है एवं कोई ओर कब्जा किये हैं तो इस पर भी पहल की जायेगी़ मौके पर सीओ छवि बाला बारला, अंचल निरीक्षक हरदयाल सिंह, राजस्व कर्मचारी जगनाथ उरांव, अजय कुमार, टाना भगतों ने नाथू टाना, सिदेश्वर टाना भगत, रंथू टाना भगत, सावित्री टाना भगत, एतवा टाना भगत, दासों टाना भगत, बुधवा टाना भगत, सुकमन टाना भगत, मनिया टाना भगत समेत अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement