23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मदाह की चेतावनी दी विधवा कौशल्या ने

पति की हत्या के बाद किसी प्रकार की नहीं मिली सरकारी सहायताखपरैल घर भी ढहने के कगार पर हैफोटो- एलडीजीए- 14 घर ध्वस्त होने के क गार पर. किस्को/लोहरदगा. होंदगा मोड़ निवासी धनेश्वर बैठा को 10 अप्रैल को उसके घर में ही दारु-मुर्गा खिला-पिला कर धारदार हथियार से श्रीराम भगत एवं अन्य लोगों ने हत्या […]

पति की हत्या के बाद किसी प्रकार की नहीं मिली सरकारी सहायताखपरैल घर भी ढहने के कगार पर हैफोटो- एलडीजीए- 14 घर ध्वस्त होने के क गार पर. किस्को/लोहरदगा. होंदगा मोड़ निवासी धनेश्वर बैठा को 10 अप्रैल को उसके घर में ही दारु-मुर्गा खिला-पिला कर धारदार हथियार से श्रीराम भगत एवं अन्य लोगों ने हत्या कर दी थी. तब से धनेश्वर की विधवा कौशल्या को कि सी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिली है. विधवा कौशल्या का कहना है कि बेटठट पंचायत के मुखिया ने एक बोरा चावल तथा तीन लीटर केरोसिन सहयोग किया था. बाकी किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला है. धनेश्वर का 10 वर्षीय पुत्र जो मिडिल स्कूल किस्को में पढ़ता है, उसके लिये किताब खरीदने का पैसा नहीं है. परिवार भुखमरी की स्थिति में पहुंच चुका है. सुबह से ही दोनों मां-बेटा खाने की जुगाड़ में लगे रहते हैं. पिछले दिनों जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव को कौशल्या देवी ने अपनी आप बीती सुनायी. जिप उपाध्यक्ष ने हर संभव मदद की बात कही. विधवा कौशल्या किसी प्रकार अपने बच्चे की भूख मिटाने के लिये परेशान है. उसके पास रहने का खपरैल घर है, लेकिन बरसात के दिनों मंे कभी भी घर गिर सकता है. कौशल्या ने बताया कि यदि उसे किसी प्रकार का सरकारी सहायता नहीं दी गयी तो वह डीसी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगी. हालांकि धनेश्वर के हत्यारों को किस्को पुलिस 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें