17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम किराया भुगतान करने का आरोप लगाया

लोहरदगा. झारख्ंाड ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर जियोमैक्स कंपनी के द्वारा वादाखिलाफी कर ट्रक मालिकों को कम किराया भुगतान करने का आरोप लगाया है. सौंपे ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा जियोमैक्स कंपनी माइंसों से बॉक्साइट लोहरदगा ओएना साइडिंग और चंदवा साइडिंग तक ढुलवा रही है. पूर्व में 17 मार्च को एसडीओ […]

लोहरदगा. झारख्ंाड ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर जियोमैक्स कंपनी के द्वारा वादाखिलाफी कर ट्रक मालिकों को कम किराया भुगतान करने का आरोप लगाया है. सौंपे ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा जियोमैक्स कंपनी माइंसों से बॉक्साइट लोहरदगा ओएना साइडिंग और चंदवा साइडिंग तक ढुलवा रही है. पूर्व में 17 मार्च को एसडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसडीओ, डीटीओ और ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के समक्ष जियोमैक्स कंपनी के अधिकारियों ने कहा था कि हिंडालको कंपनी के सभी माइंसो से जो भी किराया तय किया जायेगा उसी अनुरूप जियोमैक्स कंपनी भी पूरा किराया देगी. एसोसिएशन के पदाधिकारी उनसे कहते रहे कि आप अपना माइंसों से बॉक्साईट ढुलाई का किराया का निर्धारण करंे, पर जियोमैक्स कंपनी के अधिकारी अपने उसी बात पर अड़े रहे. वर्तमान में कंपनी के द्वारा हिंडालको कंपनी जो किराया तय किया है उससे लोहरदगा तक में 14 रुपये प्रतिटन और चंदवा तक 16 रुपये प्रतिटन कम किराया दे रही है. लोहरदगा से सात किमी ओयना साइडिंग माल अनलोड करने के लिए अतिरिक्त आना-जाना पड़ता है. जिसका भी 32 रुपये प्रति टन अतिरिक्त खर्च होता है. वह किराया भी कंपनी नहीं दे रही है. ऐसे में ट्रक मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पूर्व में भी जो ट्रक जियोमैक्स कंपनी में चली है उसका बकाया राशि अब तक ट्रक मालिकों को नहीं किया गया है. ज्ञापन सौंपने वालांे में शशि भूषण सिंह, दीपक कुमार सर्राफ, मो कैश, मोकिम अख्तर, नीरज कुमार, पवन सर्राफ, अनिल कुमार, गुडू खान, राजू खान, मो जमाल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें