13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भंडरा पंचायत में 45 लाभुकों ने नहीं शुरू किया आवास निर्माण, होगी सख्त कार्रवाई

भंडरा पंचायत में 45 लाभुकों ने नहीं शुरू किया आवास निर्माण, होगी सख्त कार्रवाई

भंडरा़ भंडरा पंचायत सचिवालय में आवास निर्माण के लाभुकों के साथ बीडीओ ने बैठक कर सख्त निर्देश दिये़ उन्होंने कहा कि आवास निर्माण की राशि लेकर भी काम शुरू नहीं करना गंभीर लापरवाही है. उन्होंने कहा कि जो भी लाभुक राशि ले चुके हैं, वे एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू करें. निर्धारित समय के बाद काम शुरू नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. ऐसे लाभुकों के खाते फ्रीज कर राशि वसूली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने के बाद क्रियान्वयन में लापरवाही बरतना लाभुकों के लिए नुकसानदेह होगा. उन्होंने सभी लाभुकों को आवास योजना के तहत जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ के साथ पंचायत के मुखिया इंद्रदेव उरांव और आवास निर्माण कोऑर्डिनेटर मिथेंद्र कुमार मौजूद थे. कार्य में प्रगति लाने का निर्देश : बीडीओ ने कहा कि आवास निर्माण की राशि समय पर दी जाती है, इसके बावजूद कुछ लाभुक निर्माण कार्य में लापरवाही कर रहे हैं. खासतौर पर भंडरा पंचायत के लाभुकों पर यह शिकायत अधिक है. उन्होंने पंचायत के मुखिया, सचिव और जनसेवक को सक्रिय होकर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार भंडरा पंचायत में 45 लाभुकों ने राशि मिलने के बाद भी काम शुरू नहीं किया है. इनमें से 13 लाभुकों ने एक सप्ताह के भीतर निर्माण शुरू करने का वादा किया है. बैठक में पंचायत सचिव रेखा उरांव, जनसेवक बीना कुमारी, रोजगार सेवक बीरबल महली, इंद्रमणि उरांव, भिखू उरांव, उमेश साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel