9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:3::::: अभिषेक, उमाकांत, संतोष व सरस्वती प्रथम

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन फोटो- एलडीजीए-8 प्रतियोगिता में शामिल बच्चे.लोहरदगा. रविदास विकास मंच के तत्वावधान में हेन्दलासो गांव में स्कूली बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता चार वर्गो में किया गया. जिसमें सब जूनियर वर्ग में कक्षा एक एवं दो से अभिषेक राम, मुकेश कुमार एवं कुशल राम क्रमश: प्रथम, द्वितीय […]

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन फोटो- एलडीजीए-8 प्रतियोगिता में शामिल बच्चे.लोहरदगा. रविदास विकास मंच के तत्वावधान में हेन्दलासो गांव में स्कूली बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता चार वर्गो में किया गया. जिसमें सब जूनियर वर्ग में कक्षा एक एवं दो से अभिषेक राम, मुकेश कुमार एवं कुशल राम क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. जूनियर वर्ग में प्रथम उमाकांत कुमार, द्वितीय नीरज राम एवं तृतीय राहुल राम रहे. सब सीनियर वर्ग में प्रथम संतोष राम, द्वितीय सोनू राम एवं तृतीय आशिष राम रहे. सीनियर वर्ग में प्रथम सरस्वती कुमारी, द्वितीय सागर राम एवं तृतीय स्थान पर संतोष राम रहे. विजेता सहित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर चुन्नी राम ने कहा कि हमारे समाज के पिछड़ेपन के कारणों में मुख्य रुप से शिक्षा का अभाव, नशाखोरी, रुढि़वादी विचारधारा है. अत: हमें जागरूक हो कर इन बुराइयों को जड़ से उखाड़ फंेकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षित बनें, संगठित हों और अपने अधिकार के लिए संघर्ष करें. मंच का अगला प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम चार जनवरी को मन्हो गांव में होगी. मौके पर रामचरण राम, बुधन राम, रामजतन राम, विनोद राम, अनिल राम, देवेंद्र राम, सुलेंद्र राम, मुनेश राम, संतोष राम, मुकुंद राम, अनिता देवी, कांति देवी, सीता देवी, जयमंती देवी, सचिता कुमारी, राखी कुमारी, रेशमी कुमारी, मंजू देवी, तारा देवी, लाखो देवी, प्रवीण, रवि, कुश राम, समोद राम, दीपक राम, मंटु राम, प्रमोद कुमार, दिलमोहन राम, तारांगनी कुमारी, धनेश राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें