19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में कई नियमितताएं मिली

सेन्हा/ लोहरदगा. सेन्हा प्रखंड की बीडीओ संध्या मुंडू ने भड़गांव तथा अर्रु पंचायत के 13वें वित्त आयोग से बन रहे नाला, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कई अनियमितताएं पायी गयी. बीडीओ 12 बजे दिन में भड़गांव पंचायत अंतर्गत बड़का टोली आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची. एक केंद्र में एक भी बच्चा […]

सेन्हा/ लोहरदगा. सेन्हा प्रखंड की बीडीओ संध्या मुंडू ने भड़गांव तथा अर्रु पंचायत के 13वें वित्त आयोग से बन रहे नाला, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कई अनियमितताएं पायी गयी. बीडीओ 12 बजे दिन में भड़गांव पंचायत अंतर्गत बड़का टोली आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची. एक केंद्र में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था. उपस्थिति पंजी में छह दिसंबर तक 40 बच्चों की उपस्थिति दर्ज थी. मंगलवार की उपस्थिति कॉलम खाली था.

सेविका केंद्र में उपस्थित थीं. सहायिका पोषाहार बनाने का पानी चढ़ा कर बच्चों को खोजने गांव गयी थी. पोषाहार का चावल शौचालय में रखा हुआ था, जिसे बीडीओ ने दूसरी जगह रखवाया. सेविका का कहना था कि चूहों के डर से चावल को शौचालय में रखा गया. बीडीओ 12.30 बजे बिसाहा टोली आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची. केंद्र को बंद पाया. इसके बाद लगभग एक बजे कल्हेपाट आंगनबाड़ी केंद्र पहंुची, जहां उपस्थिति पंजी में 26 बच्चों की उपस्थिति पेंसिल से दर्ज किया गया था.

परंतु केंद्र में एक भी बच्चा मौजूद नहीं था. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि निरीक्षण में पायी गयी अनियमितता की लिखित जानकारी सीडीपीओ को दिया जायेगा, ताकि उचित कार्रवाई किया जा सके. बीडीओे निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय पारही पहुंची. विद्यालय मंे 74 बच्चे उपस्थित थे, जबकि नामांकित बच्चों की संख्या 214 है. पारा शिक्षक ताज मोहमद बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब पाया गया. अंत में कल्हेपाट मसजिद के समीप 13वें वित्त आयोग से बन रहे नाला का निरीक्षण किया गया, जहां निर्माण कार्य बंद पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें