25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपनों के सौदागर से सावधान रहें: सुखदेव

कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत ने भंडरा प्रखंड के कई गांवों का किया दौराएलडीजीए- 4 ग्रामीणों से मिलते सुखदेव भगत.लोहरदगा. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुखदेव भगत ने भंडरा प्रखंड के जमगांई, बड़ागांई, मकुंदा, नगड़ी, कसपुर, कुम्हरिया, अकाशी, टंगरा टोली, बंडा, पतरा टोली सहित अन्य गांवों का तूफानी दौरा किया. मौके पर श्री भगत ने ग्रामीणों से […]

कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत ने भंडरा प्रखंड के कई गांवों का किया दौराएलडीजीए- 4 ग्रामीणों से मिलते सुखदेव भगत.लोहरदगा. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुखदेव भगत ने भंडरा प्रखंड के जमगांई, बड़ागांई, मकुंदा, नगड़ी, कसपुर, कुम्हरिया, अकाशी, टंगरा टोली, बंडा, पतरा टोली सहित अन्य गांवों का तूफानी दौरा किया. मौके पर श्री भगत ने ग्रामीणों से विकास के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मंै आपलोगों के बीच शुरू से रहते आया हूं और आपके सुख-दुख में हमेशा साथ रहा हूं. मुझे सेवा का एक मौका दे. मैं क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का निदान करूंगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक कमल किशोर भगत प्रवासी पक्षी हैं. वह क्षेत्र में इसलिए दिख रहे हैं क्योंकि चुनाव है. इनको जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है. श्री भगत ने कहा कि जितनी भी विकास के कार्य हुए हैं व कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर है वह सब कांग्रेस की ही देन है. दूसरी ओर आजसू पार्टी का न ही कोई नीति है और न ही कोई सिद्धांत. आजसू शुरू से ही जनता के हित के लिए नहीं बल्कि सत्ता हथियाने क ा काम करती है. श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश व राज्य का सर्वांगीण विकास कर सकती है. आप लोग झूठे सपने दिखाने वालों से सावधान रहें. सपनों के सौदागर चुनाव के समय आपको तरह तरह के सपने दिखायेंगे, लेकिन इनके जाल मंे नहीं फंसना है. मौके पर लोगों ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ सुखदेव भगत का स्वागत किया. सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें