कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र में अपराधी, मोटरसाइकिल चोर सक्रिय हो गये है. कुडू थाना से महज आधा किमी दूर व्यस्त इलाके से सात दिनों में तीन मोटरसाइकिल पर चोरों ने हाथ साफ किये हैं.
किसी भी घटना को सुराग अब तक पुलिस को नहीं मिल पाया है. मोटरसाइकिल चोरी की लगातार हो रही वारदातों से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की जहां पोल खुल गयी है तो मोटरसाइकिल मालिकों में दहशत उत्पन्न हो गया है. थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात 10 जून से थाना क्षेत्र में प्रारंभ हुई है.
10 जून को बैंक ऑफ इंडिया कुडू शाखा परिसर से नइम अंसारी की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. 12 जून का प्रखंड परिसर से जाबिर अंसारी की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी एवं 15 जून को प्रखंड परिसर से प्रखंड के चंदलासो पंचायत के रोजगार सेवक सह कोलसिमरी पंचायत के मुखिया मुनी भगत के पति सुदर्शन भगत की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी.