22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनातन शिक्षा केंद्र में 16 संस्कार सिखाये जायेंगे

सनातन हिंदू धर्म से परिचित कराने के लिए लोहरदगा में रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज चौक स्कूल में सनातन शिक्षा केंद्र का उद्घाटन सावित्री गजाधर ने हवन एवं दीप प्रजनन करके किया

लोहरदगा. सनातन हिंदू धर्म से परिचित कराने के लिए लोहरदगा में रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज चौक स्कूल में सनातन शिक्षा केंद्र का उद्घाटन सावित्री गजाधर ने हवन एवं दीप प्रजनन करके किया. उन्होंने अपने संदेश में ऋग्वेद के मंत्र बोल के सभी सनातनी हिन्दुओं को साथ मिलकर चलने और साथ मिलकर बोलने का संदेश दिये. विशिष्ट अतिथि राजेंद्र खत्री ने भी लोगों से कहा कि अपने सनातन को जनना है, तो अपने धर्म ग्रंथो को पढ़ना चाहिए .विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने लोगों से अपील किया कि प्रत्येक हिंदू को अपने धर्म ग्रंथों के नाम और 16 संस्कार को जानना चाहिए. आर्य समाज लोहरदगा के नीरज आर्य ने अपने संदेश में कहा की प्रत्येक सनातनियों को यज्ञ करने आना चाहिए. कन्या गुरुकुल हजारीबाग के प्राचार्य पुष्पा शास्त्री ने गुरुकुल के बच्चों का दिनचर्या बतायें और प्रत्येक परिवार के एक बच्चे को गुरुकुल में पढ़ाने के लिए निवेदन किये. गुरुकुल के बच्चे अथर्ववेद के मंत्र पाठ करके लोगों को मंत्र मुक्त कर दिए. कार्यक्रम मे वीरेंद्र मित्तल ने अपने संदेश में यह बताया कि जो व्यक्ति धार्मिक होता है, उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती हैं. अशोक आचार्य ने कार्यक्रम में सभी लोगों को वैदिक लघु गुरुकुल में जो पढ़ाए जायेंगे, उनके सिलेबस के विषय में बताये कि किस सरल रूप से- वेद, उपनिषद, गीता, सनातन के 16 संस्कार, चार आश्रम मनुस्मृति, रामायण, महाभारत, योग का परिचय, ईश्वर परिचय एवं उपासना की जानकारी दिये जायेंगे. मौके पर जया , सरिता, नेहा, पूजा , राकेश खत्री , अरुण , दीपा शेखर , सोनी , रेखा देवी, नवनीत विश्वकर्मा, राजेश्वरी , साक्षी कुमारी, मेघा कुमारी, रंजू साहू , सुनील अग्रवाल अजय सोनी, निलेश गुप्ता, रत्नेश , नितेश ,संगीता, नीतू मित्तल, विदेशी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें