कुडू (लोहरदगा) : रविवार देर शाम हाथियों के झुंड ने कुडू प्रखंड के टिको कुंबाटोली गांव में कहर बरपाते हुए आठ घरों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय टिको कुंबाटोली के शौचालय व भवन के दरवाजे तोड़ दिये. किचन शेड का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर रखे चार बोरा चावल को खा गये. कुछ को फेंक दिया. हाथियों के उत्पात का आलम यह है कि तीन परिवार पूरी तरह से बेघर हो गया है. उन्हें खाने के लाले पड़ गये हैं. तीनों परिवार विद्यालय में शरण लिये हुए हैं.
* कुंबाटोली में लाखों की क्षति: टिको कुंबाटोली गांव में सबसे पहले हाथियों के झुंड ने शंभु नायक का घर ध्वस्त किया. शंभु नायक का पूरा परिवार बेघर हो गया. घर में रखे सभी चावल को हाथी चट कर गये. शंभु नायक का परिवार बेघर होने के साथ-साथ खाने का भी मोहताज हो गया है. यहां के बाद हाथी बिंदु नायक के घर को भी ध्वस्त कर दिया. कुंबाटोली में धनेश्वर उरांव, रोहित मुंडा, बिलटु मुंडा का घर ध्वस्त करने के बाद विद्यालय पहुंचे.
पारा शिक्षक अरविंद भगत ने बताया कि किचन शेड में रखा दो क्विंटल चावल भी चट कर गये. तीन कमरों के दरवाजों को तोड़ दिया. विद्यालय के समीप स्थित बुलाकी देवी के मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. घर में रखे लगभग 20 मन धान को खा गये. यहां पर सुकरा मुंडा, एतवा मुंडा, सिंधु नायक समेत अन्य घरों को ध्वस्त कर दिये. ध्वस्त हुए घरों के ग्रामीणों के समक्ष खाने के लाले पड़ गये हैं.