लोहरदगा : आकृति उदय संस्था के संस्थापक सदस्य नीरज कुमार का अंतिम संस्कार कोयल नदी तट पर कर दिया गया. उनके बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दी तो मुक्तिधाम में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी. गुदरी बाजार स्थित उनके आवास से जब शवयात्रा निकाली गयी.
शवयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. उनके निधन के बाद शहर में शोक की लहर व्याप्त है. विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है. कई स्थानों पर शोक सभा का भी आयोजन किया गया. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शोक सभा कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर अजय कुमार लाल, संजय कुमार सिंह, राहुल कुमार, मिथलेश कुमार, विजय कुमार, कन्हैया द्विवेदी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. गुरुकुल भारती विद्यालय, रामकली देवी शिशु मंदिर में व अभिभावक मंच ने भी शोक सभा का आयोजन किया.
शोक व्यक्त करनेवालों में राज मित्तल, रामध्यान सिंह, जर्नादन सिंह, सुधांशु, अरुण, सूरज प्रसाद, सुधा देवी, मालती, सुजाता, किरण, पुष्पा खलखो, लाल ओंकार नाथ शाहदेव, संजय सर्राफ, हेमंत वर्मा, जुगल किशोर प्रसाद, विनय कुमार, उदय शंकर कुंवर, अनुप दास, ददन प्रसाद, राम प्रकाश मोदी, पवन कुमार के नाम शामिल हैं. कांग्रेसी नेता रवि रौशन बेक ने भी नीरज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. संजय वर्मन, एसपी मृत्युजंय कुमार, ओम प्रकाश सिंह, अनुपम प्रकाश कुंवर, सीताराम शर्मा, राकेश प्रसाद, पावन एक्का, कंवलजीत सिंह, मनीर उरांव, अभय वर्मा, शशि वर्मा, विकास वर्मा, राजकिशोर महतो, मदन मोहन पाठक, अजय मित्तल, अशोक खत्री, संतोष अग्रवाल,
अरविन्द अग्रवाल, मनोज जायसवाल, रिंकू महेन्द्रू, डॉ एमएम सेन गुप्ता, अभय महतो, अजय लाल, मदन मोहन पांडे, बीरू सरदार, सागर वर्मा, अजय सोनी, राकेश राय, सुबोध राय, गुडू राय, अनुप दास, राजू कंास्यकार, मुकेश दुबे, सजीत लकड़ा, अनुप राय, पवन गौतम, रशीद खान, तरुण देवघरिया, अशोक कुमार, संतोष गुप्ता व जिले के गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है. आजसू पार्टी ने भी नीरज कु मार के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स, बार एसोसिएशन, विहिप, भाजपा, हैहै समाज, केंद्रीय दुर्गापूजा समिति, आकृति उदय, रेडक्रॉस सोसाइटी, केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी शोक व्यक्त किया है.