किस्को : किस्को थाना के बगल में खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा संचालित किस्को लैंपस धान अधिप्राप्ति केंद्र 2019-20 का उद्घाटन किस्को बीडीओ संदीप भगत ने किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के किसान जो भी अपना धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, वे अपना धान निर्धारित मूल्य 1815 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति क्विंटल 185 रुपये के बोनस की दर से बेच सकते हैं.
जो किसान रजिस्ट्रेशन नहीं कराये हैं वे अंचल कार्यालय में आवेदन देकर रजिस्ट्रेशन करा के धान अधिप्राप्ति केंद्र किस्को में निर्धारित मूल्य पर धान बेच सकते हैं. किसानों को यह राशि आरटीजीएस द्वारा उनके बैंक खातों में भेज दी जायेगी. ताकि बिचौलियों से छुटकारा मिल सके. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी शंकर प्रसाद, जनसेवक प्रभु दयाल साहू, लैंपस अध्यक्ष जतरु भगत, सचिव लाल सुनील नाथ शाहदेव, शामूल अंसारी सहित किसान मौजूद थे.