किस्को : प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में बीपीओ अभिषेक किशोर की अध्यक्षता में मनरेगा की बैठक हुई. इसमें 2018-19 एवं 2019-20 के सभी लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. सभी पंचायत सेवक एवं जनसेवक को आम की बागवानी के लिए सभी लाभुकों को प्रेरित करते हुए इंटर क्रॉपिंग करने का निर्देश दिया गया.
जिससे लाभुकों की आय बढ़े़ लाभुक आम बागवानी के साथ-साथ मटर, आलू, प्याज, टमाटर की खेती कर सकें. बैठक में कहा गया कि टीसीबी जल शक्ति अभियान के तहत कुल 169 टीसीबी चालू किया गया है. इसमें 83 टीसीबी को भौतिक रूप से पूर्ण किया गया है.
बाकी बचे 86 टीसीबी को युद्धस्तर पर 15 दिसंबर से पहले पूर्ण करने का निर्देश पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जेई एवं एई को दिया गया़ मौके पर बीपीओ अभिषेक किशोर, पंचायत सेवक रामप्रसाद राम, बुधेश्वर उरांव एवं सभी पंचायत के पंचायत सेवक जनसेवक, जेई व एई मौजूद थे.