14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस्टर एशिया का खिताब जीत कर घर पहुंचे रवि गोप का स्वागत

लोहरदगा : मिस्टर एशिया का खिताब जीत कर घर पहुंचे जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत मसमानो गांव निवासी रवि गोप ने होटल पर्ल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने मीडिया को इस मुकाम तक पहुंचने तथा इस बीच उन्हें किन किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा, इसकी जानकारी दी. अब आगे फिल्म […]

लोहरदगा : मिस्टर एशिया का खिताब जीत कर घर पहुंचे जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत मसमानो गांव निवासी रवि गोप ने होटल पर्ल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने मीडिया को इस मुकाम तक पहुंचने तथा इस बीच उन्हें किन किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा, इसकी जानकारी दी. अब आगे फिल्म की दुनिया में कदम रखने का इच्छा जातायी. ज्ञात हो कि विविएन मिस्टर एशिया 2019 में रवि गोप ने रनर अप बनने का गौरव प्राप्त किया.

इसके अलावा रवि ने बेस्ट लुक का खिताब भी अपने नाम किया. जिसे मिस्टर एशिया के अवार्ड से नवाजा गया. गांव के ग्रामीण क्षेत्र से निकल कर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में लोगों को अपना लोहा मनवाने में कामयाबी हासिल की. अब ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी मॉडलिंग की दुनिया में एक से बढ़कर एक सितारे बिखेर रहे हैं.
रवि के पिता सुखराम महतो व माता दुलारी देवी काफी खुश हैं. बता दें कि वीवीएन इंटरटेनमेंट के बैनर तले राजस्थान के जयपुर में 1 दिसंबर को किड्स मिस्टर व मिस एशिया का फाइनल राउंड संपन्न हुआ. जिसमें रवि ने आवार्ड जीतकर गांव, जिला सहित राज्य का नाम रौशन किया. वे अकेले मिस्टर एशिया में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. 29 सितंबर को विविएन इंटरटेनमेंट के बैनर तले रांची के कोकर स्थित साधू मैदान के निकट जानकी निवास में राज्य स्तरीय किड्स मिस्टर व मिसेज एशिया का ऑडिशन हुआ था.
जिसमें रवि ने झारखंड के 40 मॉडल्स प्रतिभागियों को मात देते हुए अपनी जगह बना ली थी. तथा रवि गोप का चयन किया गया था. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनेश्वर महतो, अजय कुमार, मुनेश्वर यादव, सुधांशु कुमार, रश्मि कुमारी, सावित्री देवी, राजू शर्मा, शामिल उरांव, रोहित साहू, अंकित कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें