लोहरदगा : महिला कॉलेज में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक परमवीर अल्बर्ट एक्का को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. लोहरदगा के कई शिक्षण संस्थानों में अल्बर्ट एक्का को याद किया गया. महिला कॉलेज लोहरदगा में शिक्षकों और छात्राओं ने परमवीर को पुष्पांजलि अर्पित की.
मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो स्नेह कुमार ने कहा कि अल्बर्ट एक्का झारखंड के वीर और बलिदानी भूमि के सुपुत्र थे. इन्होंने पाकिस्तान के साथ युद्ध के पूर्वी मोर्चे में असाधारण वीरता का परिचय देते हुए गंगासागर रेलवे स्टेशन के निकट भीषण लड़ाई में दुश्मनों को खत्म करने के बाद वीरगति प्राप्त की थी.
पूर्वी मोर्चे के युद्ध में लड़नेवाले सैनिकों में वह इकलौते परमवीर चक्र विजेता हैं. साथ ही अविभाजित बिहार से पहला परमवीर चक्र अल्बर्ट एक्का को ही मिला. तीन दिसंबर को ही पाकिस्तान ने भारत पर हवाई हमले कर युद्ध की शुरुआत की थी.
16 दिसंबर को इस युद्ध में जीत का जश्न हम विजय दिवस के रूप में मनाते हैं तो इसका श्रेय अल्बर्ट एक्का जैसे सूरवीरों को जाता है. इनकी वीरता और राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव से नयी पीढ़ी के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर छात्राओं को अल्बर्ट एक्का की वीरगाथा से अवगत कराया गया. मौके पर काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद थे.