लोहरदगा : विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. पुलिस के जवान लगातार पैदल गश्ती कर रहे हैं. चौक चौराहों पर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है.
असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर है. जिले के पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि लोहरदगा जिला में विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. मतदान शांति पूर्ण वातावरण में होगा. इसके लिए पुलिस की ओर से पूरी व्यवस्था कर ली गयी है. बाहर से भी काफी संख्या में पुलिस के जवान मंगाये गये हैं.