अरविंद कुमार मिश्र/सूरज ठाकुर की रिपोर्ट
लोहरदगा : झारखंड विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शनिवार को राज्य के लोहरदगा जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता रैली और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. स्वयंसेवी संगठन स्वीप की ओर से आयोजित इस रैली में स्थानीय निवासियों और खासकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रैली की शुरुआत शहर के मिशन चौक से की गयी, जिसका कई स्थानों से गुजरते हुए, लोगों से मतदान में अधिक से अधिक हिस्सा लेने की अपील करते हुए ऊपर बाजार पर समापन किया गया.
रैली में शामिल लोगों ने स्थानीय निवासियों और राहगीरों से आगामी 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने की खातिर आवश्यक तौर पर घर से निकलने की अपील की. इसमें शामिल महिला-पुरुषों ने अपने हाथों में मतदान जागरूकता से संबंधित तख्तियां ले रखी थीं. इसके साथ ही, उन्होंने दूसरे हाथ में कैंडल भी थाम रखा था.
गौरतलब है कि झारखंड के लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण के दौरान आगामी 30 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए भाजपा, कांग्रेस और आजसू पार्टी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. आम तौर पर ऐसा देखा जाता है कि शहरी क्षेत्र के मतदाता चुनाव के दिन वोट डालने के लिए कम संख्या में ही अपने-अपने घरों से बाहर निकलते हैं. मतदान में शहरी मतदाताओं की दिलचस्पी नहीं होते देख ही स्थानीय स्तर पर इस तरह की मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.