18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग की सेवा करना नेक कार्य है : डीसी

लोहरदगा : नगर भवन में भारत स्काउट और गाइड, एनएसएस, छात्र वोलिंटियर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त आकांक्षा रंजन उपस्थित थी. मौके पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग की सेवा करना नेक कार्य है. उन्होंने उपस्थित तमाम वॉलिंटियर्स से अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वह्न करने की अपील की. दिव्यांग मतदाताओं […]

लोहरदगा : नगर भवन में भारत स्काउट और गाइड, एनएसएस, छात्र वोलिंटियर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त आकांक्षा रंजन उपस्थित थी. मौके पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग की सेवा करना नेक कार्य है. उन्होंने उपस्थित तमाम वॉलिंटियर्स से अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वह्न करने की अपील की.

दिव्यांग मतदाताओं को बूथ पर सुविधा, लाचार, अंधे, शिथिल वोटर को बूथ पर हरेक स्थिति में सहयोग करने की बात कही. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी दिव्यांगजनों की वोट शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाना है. दिव्यांगों के सुविधा के लिए ही इस बार भी विस चुनाव के दौरान बूथों पर वालंटियर्स की तैनाती की जानी है.

सभी वोलेंटियर काफी सजग है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक रतन कुमार महावर ने उपस्थित सभी लोगों को दिव्यांग वोटरों की सेवा के प्रति समर्पित एवं मुस्तैद रहने की अपील की. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक सह भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव शैलेंद्र कुमार सुमन ने कार्य के दौरान अनुशासन के महत्व से अवगत कराया. कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव 2019 में बेहतर कार्य करनेवाले वॉलेंटियर्स को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया.

कार्यक्रम में शिक्षक मुमताज अहमद, प्रो स्नेह कुमार, अवनीश करन उरांव, गौतम दत्ता, मुजफ्फर आलम, ओबेदुल्ला परवेज, ओलीव मिंज, रितू गुप्ता, नीना कुशवाहा, जीतबाहन उरांव, रामनारायण साहू, सुरेश अग्रवाल, संजय कुजूर, बीना कुमारी, सुशीला तिर्की सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें