17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग मित्र एवं स्कूल वॉलंटियर्स के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

गोपी कुंवर, लोहरदगा दिव्यांग मित्र व स्कूल वॉलंटियर्स के लिए आज नगर भवन में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने कहा कि दिव्यांग मित्रों की भूमिका दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने में काफी अहम है. दिव्यांगों की सेवा करना बहुत ही नेक कार्य है. इस […]

गोपी कुंवर, लोहरदगा

दिव्यांग मित्र व स्कूल वॉलंटियर्स के लिए आज नगर भवन में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने कहा कि दिव्यांग मित्रों की भूमिका दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने में काफी अहम है. दिव्यांगों की सेवा करना बहुत ही नेक कार्य है.

इस कार्यक्रम में भारत स्काउट गाईड, एनएसएस, छात्र वॉलेंटियर को भी प्रशिक्षण दिया गया. सभी प्रशिक्षणार्थियों को उपायुक्त ने निर्वाचन में अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की. साथ ही, दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए सभी तरह की सहायता करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव-2019 में कार्य करने वाले वॉलंटियर्स की भी प्रशंसा की.

बेहतर कार्य करनेवाले वॉलंटियर्स को मिला प्रशस्ति-पत्र

कार्यक्रम के दौरान लोकसभा निर्वाचन-2019 में बेहतर कार्य करनेवाले वॉलंटियर्स को उपायुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया. इस मौके पर दिव्यांग मतदाता नोडल पदाधिकारी मनीषा तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव शैलेंद्र कुमार सुमन समेत बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स व दिव्यांग मित्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें