कैरो/लोहरदगा : कैरो थाना क्षेत्र के महुवरी गांव में बुधवार सुबह गांव के ही भैरो उरांव उर्फ भौरों भगत की निर्मम हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे 45 वर्षीय भैरो उरांव पिता स्व मंगरा भगत शौच के लिए घर से बाहर पश्चिम दिशा खेत की ओर गया था. तभी पहले से घात लगाये हत्यारे ने चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी.
हत्या की जानकारी चौकीदार द्वारा देने के बाद कैरो थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या के संबंध में थाना में लिखित आवेदन देते हुये मृतक की 27 वर्षीय पुत्री ने बताया कि एक वर्ष पूर्व से ही गांव के ही इंद्रदेव उरांव के 25 वर्षीय पुत्र विष्णु उरांव मुझे परेशान किया करता था और शादी करना चाहता था. शादी से इंकार करने के कारण ही विष्णु उरांव ने मेरे पिता की हत्या कर दी.
उसका कहना है कि सुबह सात बजे घर से शौच के लिए गांव के पश्चिम दिशा कुदुर खेत की ओर मेरे पिता गये थे. तभी चिल्लाने का आवाज आयी. जब तक ग्रामीण पहुंचते, तब तक आरोपी भाग चुका था. चाकू के वार से पूरी तरह घायल धान खेत में खून से लथपथ पिता का शव पड़ा था. कैरो पुलिस थाना कांड संख्या 36/19 धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी विष्णु उरांव को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.