लोहरदगा : शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से मोंगिया छड़ कंपनी के द्वारा जिला पुलिस को 50 लोहे के ब्रैकेटिंग दी गयी. मौके पर मोंगिया छड़ कंपनी के प्रतिनिधि सह सीएनएफ संतोष अग्रवाल ने बताया कि मोंगिया छड़ कंपनी व्यवसाय के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करती है.
लोहरदगा जिला में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कंपनी के द्वारा लोहे की मजबूत ब्रैकेटिंग प्रदान की गई है और भविष्य में भी किसी तरह की आवश्यकता होगी, तो जनहित को देखते हुए उसे पूरा किया जायेगा. कंपनी के एमडी डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. मौके पर जिले के एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि इसके लिए मोंगिया कंपनी बधाई का पात्र है. अब यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहूलियत होगी.
सीमेंट हाउस परिसर में मोंगिया कंपनी द्वारा दिये गये ब्रैकेटिंग को लोहरदगा सदर थाना प्रभारी राणा जयप्रकाश ने ग्रहण किया. इस अवसर पर डॉ शैलेश कुमार, सुरेश ठाकुर,राजेश शर्मा, बलभद्र कुमार, सिद्धांत कुंवर, पंकज महतो, निलेश गुप्ता, मोहित राय, अरशद अंसारी, जमील, मोजाहिद, अखिलेश मिश्रा सहित काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.